माइनर में पानी न छोड़े जाने पर किसानों ने लगाई गुहार

 जौनपुर।  जहांसापुर माइनर में पानी न आने से क्षेत्रीय किसानों की रबी की फसलों की सिचाई नहीं हो पा रही है। इसे लेकर शनिवार को किसानों ने उप जिलाधिकारी मछलीशहर विमल कुमार दुबे को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया।
किसानों ने कहा कि शारदा सहायक 39 कुंवरपुर माइनर से निकलकर सरायबीका, बोड़ेपुर, बटनहित, परसूपुर, खजुरहट जहांसापुर होते हुए घिसुआखुर्द तक जाने वाली माइनर में बटनहित से लेकर घिसुआखुर्द तक पानी नहीं आ रहा है। आरोप है कि सरायबिका व बोड़ेपुर में कुछ लोग बंधा बनाकर पानी रोक लिए हैं। इसके कारण आगे पानी नहीं बढ़ पा रहा है। वैसे नहरों की ठीक से सफाई भी नहीं हुई है, जिसके कारण जल का प्रवाह नहीं होने से टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में बटनहित, परसूपुर, खजुरहट, जहांसापुर व घिसुआखुर्द गांव के किसान रबी की फसलों की ¨सचाई नहीं कर पा रहें हैं। फसलें बर्बादी की कगार पर हैं। इस दौरान विकास यादव, भारत लाल यादव, अनिल कुमार यादव, राजन ¨सह, पंडित पटेल आदि मौजूद रहे।

Related

news 6960181932230452358

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item