नगर में धूमधाम से निकाली गयी श्याम ध्वजा शोभायात्रा
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_271.html
जौनपुर।
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 24 दिसम्बर दिन रविवार को आयोजित ऐतिहासिक श्री
श्याम महोत्सव की पूर्व संध्या पर शनिवार को श्याम ध्वजा शोभायात्रा निकाली
गयी। नगर के मोहल्ला नखास में स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर से निकली
शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुये अहियापुर मोड़ पर पहुंचकर समाप्त हो गयी।
हाथी, घोड़ा, ऊंट से सजी शोभायात्रा में बैण्ड-बाजा, ढोल आदि थे तथा आकर्षक
झांकी भी शामिल रही। नाचते-गाते भक्तों से सुसज्जत शोभायात्रा ओलन्दगंज,
शाही पुल, चहारसू, हरलालका रोड, कोतवाली, सब्जी मण्डी, सुतहट्टी होते हुये
अहियापुर मोड़ पर स्थित रामजानकी मन्दिर पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। वहीं
नानपारा से आये कुमार सानू और कानपुर से आये भजन गायक संदीप शर्मा
शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे जिनकी धुन से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा।
श्री श्याम प्रभु के 101 छोटे-बड़े रंग-बिरंगे निशान नगरवासियों के लिये
आकर्षण केन्द्र बने रहे। शोभायात्रा में संजय केडिया, कमल अग्रवाल, जीत
प्रकाश हरलालका, विजय केडिया, रमापति केडिया, निमित अग्रवाल, श्याम मोहन
अग्रवाल, मनोज हरलालका, सुधीर केडिया, तन्मय केडिया, निर्भय चन्द्र केडिया,
अभिषेक अग्रवाल, तरूण केडिया, दीपक केडिया, अनिल हरलालका सहित तमाम लोग
शामिल रहे।