अज्ञात ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

जलालपुर (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर वाराणसी  राज मार्ग पर इजरी गांव के समीप सई नदी पुल पर अज्ञात ट्रक के चपेट मे आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी । तथा एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया ।पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । बताते है कि त्रिभुवन सिंह उम्र 65 वर्ष पुत्र श्री नाथ सिंह निवासी नेवादा अपनी बाइक हीरो पुच यू पी 62 J 771 से सुल्तानपुर से अपने घर आ रहे थे ।तभी जौनपुर मे उनके ही गांव के राज नारायण सिंह उम्र 52 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह मिल गये और उसी बाईक पर बैठ कर घर के लिए आ रहे थे कि इजरी गांव के समीप सई नदी पुल पर पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक की चपेट मे आ जाने से राजनारायण सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गयी तथा त्रिभुवन सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आयी जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गम्भीरा वस्था को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया । मौत की खबर लगते ही परिजनो मे कोहराम मच गया तथा गांव मे शोक की लहर व्याप्त हो गयी।

Related

news 7142650855800703727

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item