अधेड़ हुआ जहरखुरानी का शिकार

जौनपुर।  दिल्ली से कमाकर लौट रहे जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के निवासी एक अधेड़ को जहर खुरानो ने नशीला पदार्थ खिला के लाखों का सामान लूट लिया । बताते है कि जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेरमाव ( कोल्हुआ ) निवासी अब्बास अली पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 45 दिल्ली में रोजीरोटी  के सिलसिले में रहकर कार्य करता है । घर मे पड़ी शादी के लिए वह कमाकर किसी ट्रेन द्वारा दिल्ली से इलाहाबाद आया वहां से रोडवेज बस पर घर आने के लिए सवार हुआ इलाहाबाद से बस चलते ही जहरखुरानो ने कोई जहरीला पदार्थ खिला कर  कीमती सामानों , कपड़ो गहनों एवम नकदी से भरे 3 बैग लूट लिए । अचेतावस्था में बस यात्रियों द्वारा बताए जाने पर कनडक्टर ने बस को पंवारा थाने पर रोक कर पुलिस को सूचना दिया । पंवारा पुलिस ने जहरखुरानी के शिकार यात्री को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया जहाँ उसका उपचार चल रहा है सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुँच गये है ।

Related

news 71278901389513514

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item