नगर पंचायत बोर्ड की प्रथम बैठक में विभिन्न कार्यो को पूर्ण कराने का लिया गया निर्णय
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_241.html?m=0
जफराबाद (जौनपुर)। नगर पंचायत जफराबाद के बोर्ड की प्रथम बैठक मंगलवार को अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अब तक सार्वजनिक शौचालय से विहीन जफराबाद कस्बे में स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया, साथ ही प्रत्येक वार्डो में सफाई कार्य की व्यवस्था सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु वार्डवार सफाई कर्मचारी तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया, ताकि सफाई कार्य के प्रति सम्बन्धित सफाई कर्मी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा सके। बैठक में पूरे नगर पंचायत में हाइड्रोजन एवं हाईमाक्स के स्थान पर एल0ई0डी0 लाइट लगवाये जाने, खराब हैण्डपम्पों को रिबोर कराने एवं अब तक वंचित वार्डो में नये इण्डिया मार्का-।। हैण्डपम्पों की स्थापना कराये जाने तथा जिन वार्डो में अभी तक पेयजल की पाइन लाइन नहीं पहुॅच सकी है, उन वार्डो में पाइप लाइन बिछवाये जाने का निर्णय सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में कस्बे के विभिन्न वार्डो में जल निकासी हेतु सीवर लाइन बिछवाये जाने तथा इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य कराये जाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल ने अधिशासी अधिकारी डा0 संजय कुमार को निर्देशित किया गया बैठक में लिये गये निर्णयों एवं पारित प्रस्तावों के अनुसार स्टीमेट तैयार कराकर धनराशि की स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें ताकि धनराशि स्वीकृत होते के उपरान्त जनहित में सभी कार्यो को पूर्ण कराया जा सके। बैठक के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल एवं ई0ओ0 संजय कुमार ने 04 जनवरी 2018 से प्रारम्भ होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने एवं नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। इस अवसर पर लिपिक राजमन, वेदप्रकाश, सुपरवाइजर शिशु तिवारी, सतेन्द्र यादव, ओंकार यादव, सभासद चन्द्रशेखर सरोज, खान असद खुर्रम, अवधनारायण, दुर्गा देवी, साजिया, शहनाज, गीता देवी, विक्रम, अजय मौर्य एवं लक्ष्मी गिरि सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।