खेल को अवश्य अपनाना चाहिये : संतोष सिंह
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_240.html
जौनपुर। छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के साथ किसी एक खेल को अवश्य अपनाना
चाहिये, क्योंकि खेल से चहुंओर विकास होता है। उक्त बातें नगर के रजा डीएम
शिया इण्टर कालेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के
शनिवार को समापन अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने
कही। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि समूह सम्पादक रामजी जायसवाल एवं
प्रधानाचार्य डा. ईश्वर लाल यादव ने कहा कि खेलकूद से आपसी भाईचारा एवं
सौहार्द का वातावरण निर्मित होता है। इसके पहले मंचासीन अतिथियों को
माल्यार्पण कर स्वागत करने के साथ ही बैच लगाया गया। विद्यालय के प्रबन्धक
सै. नजमुल हसन नजमी की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में 100 मीटर,
200 मीटर की दौड़, लम्बी कूद, रिले रेस, ब्राड जम्प, गोला फेंक, बोरा दौड़,
नेट रेस आदि प्रतियोगिताएं हुईं। विभिन्न प्रतियोगिताएं में अव्वल आये
छात्र-छात्राओं को मुख्य एवं विशिष्ट सहित अन्य अतिथियों द्वारा गोल्ड मेडल
देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 4 हाउसों में विभाजित टीम में सर्वाधिक
अंक पाने पर ब्लू हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही रेड हाउस
द्वितीय और ग्रीन हाउस तृतीय आया। अन्त में प्रधानाचार्य डा. अलमदार हुसैन
नजर ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुये सहयोगी शिक्षकों के प्रति आभार
जताया। साथ ही कहा कि किताबी शिक्षा के साथ खेलकूद में भी बच्चों को दक्ष
बनाना विद्यालय परिवार का पहला प्रयास है। आज इन बच्चों ने जो प्रदर्शन
किया है, वह अभी प्रारम्भिक मंच पर जरूर है लेकिन आने वाला समय इन्हीं
बच्चों का है। इस अवसर पर प्रतियोगिता संयोजक असगर मेंहदी, शिक्षक नेता
रमाशंकर पाठक, सुधाकर सिंह, प्रमोद सिंह, मो. मुस्लिम हीरा, पत्रकार अजय
पाण्डेय सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य डा.
अलमदार हुसैन नजर ने समस्त अतिथियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते
हुये प्रतियोगिता को सफल बनाने में समस्त शिक्षकों के प्रति आभार जताया।