आठ कटिया मारो के खिलाफ मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_235.html
जोनपुर । बरसठी के आलमगंज (पटखौली ) में बिजली कटिया मार उपभोक्ताओं के यहाँ आज वाराणसी से आई बाल मीत सिंह के नेतृत्व में आई विजिलेंस टीम ने छापा मारकर आठ कटिया मारो के खिलाफ बरसठी थाने में बिजली अधिनियम 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है ।जिससे क्षेत्र के बिना कनेक्शन बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच हुआ है। जिन आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है , राम दुलार यादव पुत्र रघुनाथ यादव ,मनोज यादव पुत्र शिव शंकर यादव , राम अवध दुबे पुत्र केदार नाथ दुबे ,राजा राम दुबे पुत्र त्रिलोकीनाथ दुबे ,प्रेम प्रकाश दुबे , लाल चंद्र गौतम पुत्र रामदुलार गौतम ,जय प्रकाश गौतम पुत्र गामा गौतम ,महेंद्र कुमार गौतमपुत्र जय नारायण गौतम सभी निवासी आलमगंज (पटखौली) थाना बरसठी जौनपुर के निवासी हैं ।