स्वर्ण व्यवसायी को लूटकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_231.html?m=0
जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के बनेवरा गांव के समीप स्वर्ण
व्यवसायी से बुधवार को 11 हजार 150 रुपये लूट लिया। पीड़ित के शोर पर दौड़े
लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया।
भवानीगंज निवासी स्वर्ण व्यवसायी संजय सेठ तगादा कर इटाये बाजार से घर जा रहे थे। बनेवरा गांव के पास एक व्यक्ति से रुककर बात करने लगा। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। कट्टा सटा कर उनके पास से 11 हजार 150 रुपया छीन लिए और बैग में रखी रकम छीनने का प्रयास किया लेकिन स्वर्ण व्यवसायी ने बैग को बगल के खेत में फेंक दिया और शोर मचाया। इस पर अगल- बगल के लोग पहुंच गए। वहीं अपने को घिरता देख बदमाश भागने लगे तो ग्रमीणों ने एक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय लूट की घटना को छिपाने के लिए आपसी विवाद बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदमाश की पहचान हो गई है।
भवानीगंज निवासी स्वर्ण व्यवसायी संजय सेठ तगादा कर इटाये बाजार से घर जा रहे थे। बनेवरा गांव के पास एक व्यक्ति से रुककर बात करने लगा। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। कट्टा सटा कर उनके पास से 11 हजार 150 रुपया छीन लिए और बैग में रखी रकम छीनने का प्रयास किया लेकिन स्वर्ण व्यवसायी ने बैग को बगल के खेत में फेंक दिया और शोर मचाया। इस पर अगल- बगल के लोग पहुंच गए। वहीं अपने को घिरता देख बदमाश भागने लगे तो ग्रमीणों ने एक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय लूट की घटना को छिपाने के लिए आपसी विवाद बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदमाश की पहचान हो गई है।