शूज पाकर बच्चो के खिले चेहरे, बुध्दजीवी लोगो ने बढ़ाया छात्र-छात्राओ का हौसला
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_230.html
जौनपुर। समस्त बच्चो को शिक्षा प्रदान करना पुनीत कार्य है। इस लिए समाज के सभी बुध्दजीवी लोगो को हर सम्भव प्रयास करके शिक्षा का दान देना चाहिए। उक्त बाते नगर पालिका परिषद शाहगंज के पूर्व चेयर मैन व भाजपा के बरिष्ठ नेता ओमप्रकाश जायसवाल ने अभिनव प्राथमिक विद्यालय जपटापुर में आयोजित निःशुक्ल जूता वितरण समारोह को सम्बोद्यित करते हुए कहा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव सभी अभिभावको को अपने बच्चो को निरन्तर विद्यालय भेजने हेतू प्रेरेरित किया। अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी मो0 मिसबाहुद्दीन ने कहा कि ऐसे बच्चो की सेवा हेतू मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। उन्होने दस हजार रूपये नगद विद्यालय के विकास के लिए दिया। साथ मुख्यअतिथि ने पांच हजार रूपये विद्यालय को दिया। इस अवसर पर कुल 509 छात्र-छात्राओ जूता वितरित किया गया। कार्यक्रम राजमन यादव ,मो0 जफर, इन्देश यादव, मनोज कुमार यादव, किरन यादव, दीपिका भार्गव, रंजन कुमार, रमापति यादव, जमालुद्दीन ,सुरेन्द्र यादव सहित गांव की भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक डा0 सभाजीत यादव व आभार ग्राम प्रधान डा0 मदनलाल यादव ने किया।