हादसों में तीन की मौत, छह घायल
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_226.html?m=0
जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को हुई सड़क
दुर्घटनाओं में बालक समेत तीन की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। उपचार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया जा रहा है।
बरसठी थाना के बड़ेरी मार्ग पर कोहड़ा हरिद्वारी गांव में सोमवार की सायं साढ़े छह बजे अंकुश कुमार प्रजापति (12) पुत्र जयप्रकाश प्रजापति शौच के लिए गया था। रास्ते में आते समय सामने से तेज रफ्तार गाड़ी ने किशोर को रौदते हुए सड़क के किनारे खाई में जा गिरी। जिससे अंकुश की मौके पर ही मौत हो गई। खाई में गिरी बोलेरो से ड्राईवर किसी तरह से निकलकर अंधेरा होने के कारण भाग गया। गांव वालों ने चालक को खोजा मगर वह फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची मछली शहर पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया, वहीं शव को लेकर आवश्यक कार्रवाई की।
सिगरामऊ थाना के जमऊपट्टी गांव में सड़क किनारे स्थित घर के बरामदे में मैनबहादुर सिंह (55) सोमवार को सड़क के किनारे बने अपने घर के बरामदे में चारपाई पर बैठे थे। दोपहर एक बजे सड़क पर मरम्मत कार्य लगा ट्रैक्टर लेकर चालक जा रहा था। ट्रैक्टर असंतुलित होकर घर के बरामदे में घुस गया। जिससे मैन बहादुर को चारपाई सहित रौदते हुए दीवार में टकरा गया। घटना के बाद चालक चालू हालत में मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला तो देखा गया उनकी मौत हो गई थी।
सलारपुर निवासी राम अजोर पाल (70) सड़क किनारे बकरी चरा रहा था। इस दौरान बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी में इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सनवर अली ने बाइक चालक उजाला तिवारी निवासी करौरा पर मुकदमा दर्ज कर बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। मुंगराबादशाहपुर के जयपालपुर के निकट सोमवार की सायं ट्रक धक्के से बाइक सवार राजेश कुमार घायल हो गया। पुलिस ने वाहन समेत ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खुटहन के दरना गांव में सोमवार की दोपहर अनियंत्रित सूमो गाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र के बाउंड्रीवाल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि करीब 15 फीट दीवार भरभरा कर गिर गई। इसके मलबे में दबकर अनूप कुमार घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
गौराबादशाहपुर पुलिस चौकी के उत्तर हुई एक दुर्घटना में तेज रफ्तार बाइक से सीधी टक्कर हो जाने पर रवनिया निवासी किसान करिया राजभर घायल हो गया। सिकरारा के जौनपुर -इलाहाबाद मार्ग पर सीठापुर गांव के पास सड़क पार करते समय बेलसड़ी निवासी शिवपूजन कन्नौजिया, मोनू, संतोष कुमार सोनकर घायल हो गए।
बरसठी थाना के बड़ेरी मार्ग पर कोहड़ा हरिद्वारी गांव में सोमवार की सायं साढ़े छह बजे अंकुश कुमार प्रजापति (12) पुत्र जयप्रकाश प्रजापति शौच के लिए गया था। रास्ते में आते समय सामने से तेज रफ्तार गाड़ी ने किशोर को रौदते हुए सड़क के किनारे खाई में जा गिरी। जिससे अंकुश की मौके पर ही मौत हो गई। खाई में गिरी बोलेरो से ड्राईवर किसी तरह से निकलकर अंधेरा होने के कारण भाग गया। गांव वालों ने चालक को खोजा मगर वह फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची मछली शहर पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया, वहीं शव को लेकर आवश्यक कार्रवाई की।
सिगरामऊ थाना के जमऊपट्टी गांव में सड़क किनारे स्थित घर के बरामदे में मैनबहादुर सिंह (55) सोमवार को सड़क के किनारे बने अपने घर के बरामदे में चारपाई पर बैठे थे। दोपहर एक बजे सड़क पर मरम्मत कार्य लगा ट्रैक्टर लेकर चालक जा रहा था। ट्रैक्टर असंतुलित होकर घर के बरामदे में घुस गया। जिससे मैन बहादुर को चारपाई सहित रौदते हुए दीवार में टकरा गया। घटना के बाद चालक चालू हालत में मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला तो देखा गया उनकी मौत हो गई थी।
सलारपुर निवासी राम अजोर पाल (70) सड़क किनारे बकरी चरा रहा था। इस दौरान बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी में इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सनवर अली ने बाइक चालक उजाला तिवारी निवासी करौरा पर मुकदमा दर्ज कर बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। मुंगराबादशाहपुर के जयपालपुर के निकट सोमवार की सायं ट्रक धक्के से बाइक सवार राजेश कुमार घायल हो गया। पुलिस ने वाहन समेत ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खुटहन के दरना गांव में सोमवार की दोपहर अनियंत्रित सूमो गाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र के बाउंड्रीवाल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि करीब 15 फीट दीवार भरभरा कर गिर गई। इसके मलबे में दबकर अनूप कुमार घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
गौराबादशाहपुर पुलिस चौकी के उत्तर हुई एक दुर्घटना में तेज रफ्तार बाइक से सीधी टक्कर हो जाने पर रवनिया निवासी किसान करिया राजभर घायल हो गया। सिकरारा के जौनपुर -इलाहाबाद मार्ग पर सीठापुर गांव के पास सड़क पार करते समय बेलसड़ी निवासी शिवपूजन कन्नौजिया, मोनू, संतोष कुमार सोनकर घायल हो गए।