न्याय के लिये भटक रहा चिकित्सक की लापरवाही से मृत युवक का परिजन
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_213.html?m=0
जौनपुर।
इन दिनों जनपद में फर्जी डिग्री के सहारे काफी धड़ल्ले से फर्जी निजी
चिकित्सालय संचालित हैं जिसके चलते आये दिन लोगों को अकाल मौत मिल रही है।
इसका जीता-जागता प्रमाण मछलीशहर क्षेत्र के उमापुर गांव निवासी जितेन्द्र
बिन्द हैं जिनकी मौत बीते 21 अक्टूबर को स्थानीय कस्बे में स्थित एक निजी
चिकित्सक द्वारा पथरी के आपरेशन में लापरवाही के दौरान हो गयी। मृतक के भाई
विनोद बिन्द के अनुसार लापरवाही से हुई मौत के बाद परिजन शव लेकर प्रदर्शन
करते हुये चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग किये। इस पर पहुंचे
उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर ने कार्यवाही का आश्वासन दिया लेकिन
आज इतने दिन बीतने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। न्याय के लिये
भटक रहे परिजन से समाजसेवी तुलसी राम केवट मिले जिनके नेतृत्व में परिजनों
ने प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाया। साथ ही परिजनों ने चेतावनी
दी कि यदि उक्त चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो भविष्य की स्थिति
भयावह होगी।