रज्जू भैया संस्थान की स्थापना के लिए शासन ने मांगी रिपोर्ट

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख स्व.रज्जू भैया के नाम पर शोध संस्थान को बनाने की तैयारी हो गई है। इसकी स्थापना के लिए शासन स्तर से रिपोर्ट मांगी गई है। इस दिशा में गाइड-लाइन तैयार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसचिव सर्वेश कुमार सिंह ने कुलपति को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है। विश्वविद्यालय की तरफ से इसका पूरा ब्यौरा जुटाया जा रहा है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति डा.आरआर यादव के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही परिसर में रज्जू भैया के नाम से संस्थान खोलने के पक्षधर रहे। इसमें एमएससी व पीएचडी के छात्रों के लिए प्रोग्राम चलाए जाने हैं। इसके अतिरिक्त यहां रिनेबुल एनर्जी रिसर्च सेंटर, साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्थापित करने की बात कही थी। इसका नाम प्रोफेसर राजेंद्र ¨सह उर्फ रज्जू भैया इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल साइंसेज होगा। शोध संस्थान खोलने के लिए शासन से अनुमति मांगी थी। जिस पर उत्तर प्रदेश शासन के अनुसचिव ने कुलपति को पत्र भेजकर विवरण मांगा है। इसमें संस्थान में कितने शिक्षक, कर्मचारियों के पद आवश्यकता हैं साथ ही धन के विषय में पूरी रूपरेखा मांगी गई है। विश्वविद्यालय के अधिकारी इसपर अपनी तैयारी करने में जुट गए हैं।
इस बाबत कुलसचिव संजीव सिंह ने कहा कि शासन से जो भी जानकारी मांगी गई हैं उसको तैयार करके जल्द भेज दिया जाएगा।

Related

news 1418324761037777580

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item