भूमिधरी जमीन में अवास बनाने का विरोध
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_191.html?m=0
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुरारा गांव निवासी उमाशंकर पुत्र जोखू जिलाधिकारी को पत्रक देकर अवगत कराया है कि उसकी भूमिधरी जमीन पर गांव के प्रधान ने जबरन तरीके से कब्जा कर आवास बनान आरंभ कर दिया है। इस बारे में उपजिलाधिकारी केराकत व अन्य अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी। भुग्तभोगी ने मांग किया कि उपजिलाधिकारी को आदेशित करें कि वे भूमिधरी जमीन में सरकारी आवास न बनवायें।