छात्रा का बैग छीन उचक्का हुआ फरार
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_189.html
जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के तिवरान गांव की छात्रा सुकृति जो कि
मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मे बीटीसी की छात्रा है। वह शुक्रवार को विद्यालय से
वापस साइकिल से अपने घर जा रही थी। जैसे ही वह मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के
कनावा गांव स्थित चौरा माता मंदिर के पास पहुंची कि पीछे से आ रहे दो बाइक
सवार बदमाश उसका बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में मोबाइल, दो सौ रुपया नकद,
आईडी कार्ड, अंक पत्र व कापी किताब था। छात्रा ने दूसरे के मोबाइल से 100
नंबर डायल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंची डायल 100 ने
पीड़िता से कोतवाली में आकर तहरीर देने की बात कही। पीड़िता के द्वारा
कोतवाली में तहरीर दी गई, लेकिन पहले तो कोतवाल टाल मटोल करते रहे। आरोप है
कि बाद में पीड़िता से मोबाइल खोने की सूचना लिखवा कर ले लिया।