शातिर लूटेरे गिरफ्तार, एक कट्टा कारतूस बरामद
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_187.html
जौनपुर। शाहगंज पुलिस ने आज एक लूटेरे को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह एक लूट के मामले में फरार चल रहा था। आज उसे रेलवे क्रासिंग के पास से दबोचा गया है।
पुलिस के अनुसार थाना शाहगंज में मु0अ0सं0 1393/17 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शेर बहादुर यादव पुत्र दलसिंगार यादव ग्राम बहिरापार थाना पवई जनपद आजमगढ को मुखवीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शाहगंज नरेन्द्र प्रसाद मय हमराहीगण द्वारा रेलवे क्रासिंग शाहगंज से आज सुबह 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक अदद कट्टा 303 बोर देशी मय एक कारतूस बरामद किया गया । बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1529/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया ।
पुलिस के अनुसार थाना शाहगंज में मु0अ0सं0 1393/17 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शेर बहादुर यादव पुत्र दलसिंगार यादव ग्राम बहिरापार थाना पवई जनपद आजमगढ को मुखवीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शाहगंज नरेन्द्र प्रसाद मय हमराहीगण द्वारा रेलवे क्रासिंग शाहगंज से आज सुबह 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक अदद कट्टा 303 बोर देशी मय एक कारतूस बरामद किया गया । बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1529/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया ।