लोगो तक पार्टी की रीति नीति: भाजपा
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_167.html
जौनपुर। आज के समय मे लगभग हर परिवार के कम से कम एक सदस्य के फोन उपलब्ध है और वह इस व्यवस्था के माध्यम से सूचना एवं जानकारी प्राप्त करता है। अर्थात इस समय को सूचना क्रांति का स्वर्णिम युग कहा जा सकता है।उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने जिला कार्यालय पर आई०टी० एवं सोशल मीडिया विभाग की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आईटी विभाग के कार्यकर्ता अपने किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता व सही तथ्यों की जानकारी करके पोस्ट करनी चाहिए।कहा कि सरकार एवं पार्टी की उपलब्धियो को जन जन तक पहुचाने में आई०टी०विभाग का विशेष योगदान है जिसके माध्यम से अपनी बातों को सक्षम मंत्रालय एवं अधिकारियों तक आसानी से पहुँचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि आगामी समय मे भाजपा के सभी कार्यक्रमो में सोशल मीडिया के कार्यकर्ता भाग लेकर अधिक से अधिक लोगो तक पार्टी की रीति नीति को पहुचाये।साथ मण्डल संयोजक अपने मंडलो में पेपरलेस बूथ सत्यापन करेगे। जिला महामंत्री/प्रभारी आईटी विभाग संदीप तिवारी ने सोशल मीडिया का महत्व,उपयोग को समझाते हुए कार्यकर्ताओ को बताया कि आज के समय मे ट्विटर व फेसबुक के माध्यम से अपनी बातों को अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाया जा सकता है और सोशल मीडिया के माध्यम से विरोधियो को बिना शारीरिक युद्ध किये बातो के माध्यम से पराजित किया जा सकता है। बैठक को जिला उपाध्यक्ष डॉ नृपेंद्र सिंह,अजित प्रजापति,जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह,जिला मीडिया प्रभारी अभय राय ने सम्बोधित किया। जिला संयोजक आईटीविभाग अतुल पांडेय,दिव्या सिंह,धर्मेन्द्र पांडेय,सर्वेश चैरसिया,प्रतीक मिश्र,अम्बुज तिवारी,जयहिंद यादव,शशांक सिंह,अनुग्रह सिंह,आकाश दुबे,विपिन द्विवेदी सहित सभी आईटी मण्डल संयोजक उपस्थित रहे।