सेवा भारती समिति ने खोला निःशुल्क चिकित्सालय
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_159.html
जौनपुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख आयाम सेवा भारती समिति के तत्वावधान
में निःशुल्क चिकित्सालय का शुभारम्भ हुआ। यह अस्पताल नगर के शकरमण्डी
मोहल्ले में अविनाश चन्द्र गुप्त के आवास पर खुला जहां समिति के अध्यक्ष
डा. क्षितिज शर्मा ने बताया कि इस चिकित्सालय के स्थापना का उद्देश्य समाज
के निर्धन, गरीब और असहाय वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधएं प्रदान
करना है। चिकित्सालय खुलने के प्रथम दिन 35 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण
करके उन्हें निःशुल्क दवा वितरित करते हुये उचित परामर्श दिया गया। साथ ही
ऐसे रोगों से बचाव के लिये जानकारी भी उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर समिति
के महामंत्री विमल सिंह, कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, रवि मिंगलानी,
जयकृष्ण साहू, अविनाश चन्द्र गुप्त, सुनील गुप्ता, राजेश गुप्ता, प्रदीप
सिंह, उषा मौर्या, दिनेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।