श्री सर्वेश्वरी समूह रविवार को निरीहों को देगा कम्बल
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_158.html
जौनपुर।
बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रीं कुण्ड वाराणसी की शाखा श्री
सर्वेश्वरी समूह की जनपद इकाई द्वारा 24 दिसम्बर दिन रविवार को बदलापुर
स्थित आश्रम पर असहायों व निरीह लोगों को कम्बल वितरित किया जायेगा। इस आशय
की जानकारी रणजीत सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
उधर पीजी वेलफेयर सोसाइटी केराकत के बैनर तले 24 दिसम्बर दिन रविवार को
केराकत तहसील प्रांगण में जरूरतमंदों के लिये कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित
किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये संस्थाध्यक्ष सर्वेश साहू ने
बताया कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक बृजेश गुप्ता, शिवम
साहू, बृजेश सेठ, राहुल गुप्ता, शिवम गुप्ता, अचल शास्त्री, सौरभ गुप्ता,
विवेक साहू, गोविन्द गुप्ता, जितेन्द्र राम, दीपक सेठ, शुभम अग्रहरि सहित
तमाम लोग लगे हुये हैं।