बैंक के अंदर ग्राहक का दस हजार गायब
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_141.html
जौनपुर। शाहगंज यूनियन बैंक की शाखा से दस हजार रुपये निकालकर
पासबुक दर्ज कराने के दौरान उचक्कों ने जेब से रुपये पार कर दिया। रुपये
गायब होने की खबर लगते ही भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी कर्मियों दो दी।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बड़ागांव निवासी
रामफेर सेठ का यूनियन बैंक की शाखा में खाता है। शुक्रवार की दोपहर वह अपने
पुत्र प्रमोद कुमार के साथ बैंक पहुंचकर दस हजार रुपये निकाला। रुपया
प्रमोद अपनी जेब में रखकर दूसरे काउंटर पर पासबुक प्रिन्ट कराने के लिए खड़ा
हुआ। इसी बीच उचक्कों ने उसकी जेब से रुपये पार कर दिया। वृद्ध ने बताया
कि अपनी आंख का आपरेशन कराने के लिए वह बैंक से रुपये निकाला था।