खड़ी ट्रक में घुसी इनोवा, चालक सहित तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_124.html
मुंगराबादशाहपुर( जौनपुर ) स्थानीय पंवारा थाना क्षेत्र के उचौरा के निकट गुरूवार
को तड़के घने कोहरे के चलते सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में लखनऊ से जौनपुर जा
रही इनोवा कार जा घुसी जिससे चालक समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
बताते है कि गुरुवार को तड़के लगभग ढाई बजे लखनऊ से इनोवा कार संख्या U P
62 B F 0049 से बख्शा थाना क्षेत्र निवासी मो0 आसिफ व राकेश यादव तथा लाइन
बाजार निवासी आशीष शुक्ल लौट रहे थे कि अचानक घने कोहरे के चलते रायबरेली -
जौनपुर हाइवे पर उचौरा गाँव के निकट खड़ी ट्रक संख्या U P 70 A T 9 5 56
में जा घुसी । हड़बड़ी में ट्रक चालक ट्रक ले कर भागने लगा और लगभग पाँच किमी
दूर कुदुरिया गाँव के निकट ट्रक छोड़ कर फरार हो गया ।सूचना मिलने पर मौके
पर पहुचे थानाध्यक्ष पंवारा विद्या सागर प्रसाद ने तीनों घायलो को ट्रक में
फांसी इनोवा से बाहर निकलवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर
पहुचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल
रेफर कर दिया ।