नगर में हटवाया अतिक्रमण
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_122.html
जौनपुर। मछलीशहर नगर पंचायत चुनाव संपन्न होते ही प्रशासन अपने रंग
में आ गया है। अतिक्रमण के कारण नगर में लग रहे जाम की समस्या को देखते हुए
प्रशासन द्वारा पूरे दल- बल के साथ नगर में दुकानदारों द्वारा नालियों और
पटरियों पर किए गए अतिक्रमण हटवाया गया।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी धीरज ¨सह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और तहसील के अधिकारियों के साथ नगर के जंघई चौराहे, शादिगंज, सराय, मंगल बाजार, सब्जीमंडी, चुंगी चौराहा सहित नगर के तमाम स्थानों पर नालियों व फुटपाथों पर दुकानदारों एवं ठेले वालों द्वारा तख्त रख कर किए गए कब्जे को प्रशासन ने सख्ती से हटवाया। प्रशासन ने पटरियों पर रखे तख्त सहित गाड़े गए बोर्डो को अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने दुकानदारों सहित सभी अन्य लोगों को फुटपाथों और नालियों पर कब्•ा नहीं करने की हिदायत देते हुए उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। इस दौरान नायब तहसीलदार संतोष शुक्ल, ़कस्बा इंचार्ज महेंद्र यादव, एस आई महेंद्र ¨सह यादव, लिपिक मुस्ताक अहमद आदि मौजूद रहे।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी धीरज ¨सह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और तहसील के अधिकारियों के साथ नगर के जंघई चौराहे, शादिगंज, सराय, मंगल बाजार, सब्जीमंडी, चुंगी चौराहा सहित नगर के तमाम स्थानों पर नालियों व फुटपाथों पर दुकानदारों एवं ठेले वालों द्वारा तख्त रख कर किए गए कब्जे को प्रशासन ने सख्ती से हटवाया। प्रशासन ने पटरियों पर रखे तख्त सहित गाड़े गए बोर्डो को अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने दुकानदारों सहित सभी अन्य लोगों को फुटपाथों और नालियों पर कब्•ा नहीं करने की हिदायत देते हुए उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। इस दौरान नायब तहसीलदार संतोष शुक्ल, ़कस्बा इंचार्ज महेंद्र यादव, एस आई महेंद्र ¨सह यादव, लिपिक मुस्ताक अहमद आदि मौजूद रहे।