छात्रों के लिए घातक है पढ़ाई का शार्टकट तरीका

जौनपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा तिथि नजदीक होते ही बाजारों में विभिन्न प्रकाशकों की गाइडों से दुकानें सज गई हैं। शिक्षाविदों के मुताबिक इन गाइडों के अध्ययन से छात्रों को वास्तविक ज्ञान नहीं मिल पाएगा। पढ़ाई का यह शार्टकट तरीका उनके भविष्य के लिए घातक सिद्ध होगा। शिक्षण सत्र विलंब से होने के जहां पढ़ाई प्रभावित हुई वहीं अधिकांश स्कूलों में पठन-पाठन के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जाती है। जिन विद्यालयों में शैक्षिक माहौल होता है वहां अधिकांश छात्र क्लास ही नहीं करते हैं। ऐसे में परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद वह पास होने के लिए शार्टकट तरीका अपनाते हुए विभिन्न प्रकाशनों की गाइडों से अध्ययन करते हैं। इतना ही नहीं इन गाइडों का उपयोग वह परीक्षा के दौरान नकल में भी धड़ल्ले से करते हैं। शिक्षकों का कहना है कि परीक्षा गाइडों में अनाप-शनाप प्रश्नपत्रों का संकलन कर प्रकाशक छात्रों को गुमराह करते हैं। इतना ही नहीं इन गाइडों के अध्ययन से छात्रों को वास्तविक ज्ञान भी नहीं मिल पाता है। वह शार्टकट तरीका अपना कर किसी तरह पास हो जाते हैं, लेकिन संबंधित विषय में वह परिपक्व नहीं होते।

Related

news 4091684289465343496

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item