श्याम प्रभु खाटू महाराज को लगा छप्पन भोग

 जौनपुर।  श्री श्याम महोत्सव का आयोजन रविवार को वृंदावन धाम बगीचा घनश्याम दास बैंकर में हुआ। इस दौरान श्री श्याम प्रभु की पूजा पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार किया गया। कार्यक्रम में खाटू महाराज को 56 भोग का महाप्रसाद लगाया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में किया गया।
पहले सत्र में प्रभु का श्रृंगार, आरती व सवामणि प्रसाद के साथ अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी पाठ पढ़ा। दूसरे सत्र में बाहर से आए कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई।
घनश्याम दास बैंकर के बगीचे में सायं को मारवाड़ी समाज समेत अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ होने लगी। श्याम प्रभु के विराट महोत्सव में बाबा का अलौकिक श्रृंगार कोलकाता से आए माली समाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कानपुर से आए संदीप दीक्षित ने श्याम प्रभु खाटू वाले की लीला पर आधारित अखंड ज्योति पाठ कलाकारों के मंचन के साथ प्रस्तुत किया। बरेली से आई अंजली द्विवेदी व बदांयू से आए प्रतोष शर्मा ने भक्ति गीतों के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ में कानपुर में आई नृत्य नाटिका ने अपनी मधुर झांकी भी दिखाई।इस मौके पर नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, अध्यक्ष संजय केडिया, मंत्री कमल अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, जीत प्रकाश हरलालका, रमापति केडिया, निमित अग्रवाल, श्याम मोहन अग्रवाल, मनोज हरलालका, प्रचार मंत्री विजय केडिया, सुधीर केडिया आदि मौजूद रहे।

Related

news 2607381462445429530

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item