अराजक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी फूंक दी जीप
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_111.html
जौनपुर।
सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह अशरफाबाद निवासी बालकृष्ण गुप्ता की जीप को
कुछ अराजक लोगों ने आग के हवाले कर दिया जिससे वह जलकर राख हो गया। प्राप्त
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ही सुकर्णा कला (चिल्ही रामपुर) निवासी जीप
चालक शंकर वर्मा अपने घर के बाहर जीप खड़ी किया था। बीती रात लगभग 2 बजे जीप
धू-धू कर जलने लगी। यह देख परिजन शोर मचाते हुये मकान से बाहर निकले। वहीं
जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग बुझाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर
चुकी थी। फिलहाल ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक जीप
पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी। क्षेत्रीय लोगों ने घटना के सन्दर्भ
में 100 नम्बर डायल करके पुलिस को अवगत कराया। साथ ही गुरूवार को इस प्रकरण
में पीड़ित ने अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर
दे दिया है।