श्रीमाली सभा ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_109.html
जौनपुर।
अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा जनपद इकाई ने जिला कार्यालय पर देश में
विकास की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी
वाजपेयी का 93वां जन्मदिन दिवस मनाया। जिलाध्यक्ष छोटेलाल श्रीमाली ने
प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व में कई ऐसे युग पुरुषों का जन्म हुआ है
जिन्होंने अपने राष्ट्र के जीवन और उसके काल चक्र पर अमिट छाप छोड़ी है उन
विद्वानों के स्वभाव और प्रकृति के कारण उस देश की न केवल राजनीतिक अपितु
नागरिक जीवन के विभित आयाम भी प्रभावित हुए है, अटल जी इसी श्रेणी में आते
हैं। उन्होंने कहा कि ने कहा कि अटल जी की राजनीतिक कूटनीतिक दक्षता,
दूरदर्शिता, वाकपटुता, बौद्धिक क्षमता और कुशल नेतृत्व के कई किस्से
सार्वजनिक हैं। अटल जी ने देश को एक दशा और दिशा देने का कार्य किया है। इस
अवसर सुरेन्द्र श्रीमाली, अमरदेव श्रीमाली, सुरेन्द्र सिघानिया, जयनारायण
श्रीमाली, रविकांत श्रीमाली, लक्ष्मी नारायण श्रीमाली, शनि श्रीमाली, पप्पू
माली, संतोष राजभर, चन्दन श्रीमाली, पवन श्रीमाली आदि लोग उपस्थित रहें।