चिकित्सालय बंद हुआ तो होगा आंदोलन
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_100.html?m=0
जौनपुर। कुसियां बाजार में चल रहे राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय को बंद
किए जाने के अंदेशे के मद्देनजर ग्रामीणों ने बुधवार को चिकित्सालय के
समक्ष प्रदर्शन किया। यह चिकित्सालय बीते 25 वर्षों से चल रहा है। भवन के
अभाव में इसे बंद किए जाने की बात कही जा रही है। चिकित्सालय में कुसियां
समेत बहरियां ,मोजरा, नेवादा, रेहटी, धरावं, घोसावं,समेत अन्य क्षेत्रों के
लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। प्रधान राज प्यारे पटेल ने कहा कि
चिकित्सालय बंद किए जाने से जरूरतमंदों को परेशानी होगी। ग्रामीणों ने
चिकित्सा लय को बंद किए जाने पर आंदोलन की बात कही है। विनय सिंह , राम आसरे,
दुर्गा प्रसाद सिंह , विजयलक्ष्मी, कौशल्या देवी, सीता, पूनम समेत तमाम लोग
मौजूद रहे।