धूमधाम से मनाया गया कालेज का 8वां वार्षिकोत्सव
https://www.shirazehind.com/2017/12/8.html
जौनपुर।
मछलीशहर क्षेत्र में संचालित जमुना देवी इण्टर कालेज सराय बीका में 8वां
वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि स्वामी
प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री उततर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि आरके मौर्या
ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय में बने विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का फीता
काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात् विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक
कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि अखिलेश सिंह प्रधान महासचिव
माध्यमिक वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा ने बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य
के प्रति जागरूक रहने का अभिभावकों से अनुरोध किया। अन्त में प्रधानाचार्य
प्रमोद मौर्य ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की
अध्यक्षता प्रबंधक फूलचन्द्र मौर्या व संचालन धर्म चन्द्र गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर आशीष मौर्या, अवधेश मणि शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।