7 घंटे बंद रहा रेल फाटक, यात्रियों को खासी परेशानी
https://www.shirazehind.com/2017/12/7.html
जौनपुर। रेलवे द्वारा पुरानी पटरियों के बदलने का कार्य होने के कारण
जंघई रेल फाटक रविवार को 8 बजे से 3 बजकर 10 मिनट तक बंद रहा। इससे
यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाराणसी-प्रतापगढ़ रेल
मार्ग पर पुरानी पटरियों को बदलने के लिए ब्लाक लेकर काम किया जा रहा है।
रविवार को जंघई फाटक के पास पटरी बदलने का काम किया गया। इसके लिए सुबह 8
बजे से फाटक बंद करके नई रेल पटरियों को बिछाने का काम शुरू किया गया। बहुत
से यात्री सुबह से फाटक खुलने के इंतजार मे दिन भर बैठे रह गए।
पीडब्ल्यूआई ज्ञानेंद्र मिश्रा ने रेल कर्मियों के साथ मिलकर रेल पटरियों
को बदलने का कार्य किया।