युवा मतदाताओं को किया गया जागरुक, भराया गया फार्म 6
https://www.shirazehind.com/2017/12/6_27.html
जौनपुर।
एडीएम भू-राजस्व रामआसरे सिंह, उपजिलाधिकारी सदर
प्रियंका प्रियर्दशी, तहसीलदार आशाराम वर्मा द्वारा आज युवा मतदाताओं को
जागरुक कराने के लिए मोहम्मद हसन इंटर कालेज के प्रांगण में बुद्धवार को
मतदाता जागरुकता कार्यक्रम कराया गया। एसडीएम ने कहा कि 1 जनवरी 2018 को 18
वर्ष की उम्र पूर्ण करने वालें छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को मतदाता बनाने
के लिए फार्म 6 वितरण कर भरवाया गया। कालेज के प्रधानाचार्य नासिर खान ने
अतिथियों का स्वागत किया तथा माल्र्यापण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित
किया। फेंड्स डांस ग्रुप के बच्चों द्वारा मतदाता जागरुकता, देशभक्ति,
आधुनिक भजन पर नृत्यकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह राज ने
देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। मो. हसन इंटर कालेज के किक्रेट टीम एवं
स्काउट गाइड की छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं सील्ड देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि रामआसरे सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता
पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस मौके पर
महक जैदी, अलिजा रिजवी द्धारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कालेज
के दर्जनों अध्यापकों द्वारा अतिथियों का माल्र्यापण कर जोरदार स्वागत
किया गया। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम, लेखपाल संघ के
तहसील अध्यक्ष कृष्णानन्द पाण्डेय, जिलाध्यक्ष लालचन्द्र श्रीवास्तव सहित
अन्य लोग उपस्थित रहे।