सिरकोनी में आयोजित शिविर में 600 लोग हुये लाभान्वित

जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के बेलवा रामसागर गांव में रविवार को निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसके बाद जरूरतमंद लोगों में कम्बल भी वितरित किया गया। शिविर में 600 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुये दवा देने के साथ उचित परामर्श भी दिया गया। साथ ही 250 जरूरतमंद लोगों को कम्बल भी वितरित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ फिजीशियन डा. संजय सिंह ने कहा कि समय-समय पर गांवों में जांच शिविर लगना चाहिये जिससे मरीजों की जांच हो सके तथा उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धित सही परामर्श भी मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि शिविर के माध्यम से उन्हें अपनी समस्याओं की जानकारी व समाधान क्षेत्र में ही मिल जाया करेगी। इससे उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। परीक्षणोपरान्त उपचार के लिये उचित परामर्श भी मिल जायेगा। शिविर में फिजीशियन संजय सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक मिश्र, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार, दंत सर्जन डा. सौरभ उपाध्याय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. ममता सिंह, गठिया रोग विशेष डा. पीके सिंह ने शिविर में आये मरीजों के स्वास्थ्य का जांच करके उचित परामर्श दिया। शिविर में आये लोगों का स्वागत ग्राम प्रधान राधेश्याम कन्नौजिया ने किया।  इस अवसर पर दिनेश सिंह, ईश्वरदेव सिंह, राजेश सिंह, राकेश यादव, बृजेश सिंह, शिवम सिंह, प्यारे मोहन, आशीष झा, प्रवेश, लालू, सूरज, विनय कुमार, राजेश मिश्रा, जोगेन्द्र यादव, नित्यानन्द पाण्डेय के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8110009399139773454

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item