पूर्व विधायक पं. रमेश चन्द्र शर्मा की 46वीं पुण्यतिथि मनायी गयी
https://www.shirazehind.com/2017/12/46_25.html?m=0
जौनपुर।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक पं. रमेश चन्द्र शर्मा की 46वीं
पुण्यतिथि सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता पं. यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी के
परमानतपुर आवास पर मनायी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कलेक्ट्रेट
बार के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह एडवोकेट ने कहा कि शर्मा जी आज के नेताओं
के लिए आदर्श हैं। जिन्होंने अपने सादगी, त्याग और बलिदान से मड़ियाहूं में
अनेक शैक्षिक संस्थानों की स्थापना की। मड़ियाहूं से मछलीशहर तक 22 किमी
मार्ग का निर्माण श्रमदान से कराया। रामकृष्ण पाठक एडवोकेट ने कहा कि
सिंचाई के लिए पंडित जी ने नहर के साथ ही साथ अनेक ट्यूवेल की स्थापना
किया। पंडित जी जनपद के गांधी थे। इस अवसर पर राजेन्द्र नाथ शुक्ला
एडवोकेट, आनंद मिश्रा एडवोकेट, विनोद कुमार सिंह, संजय सिंह, चिंतामणि
सिंह, ऋषि कुमार सिंह, पंकज त्रिपाठी, मनीष अस्थाना, वेदान्त, आयुष, आकाश,
कमलेश यादव आदि उपस्थित रहे। अजय त्रिपाठी मुन्ना ने सभी के प्रति आभार
व्यक्त किया।