जालसाजों ने पारकर दिए 46 हजार रुपये

जौनपुर।  एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकाले जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसे लेकर एटीएम कार्ड धारक सहमे हुए हैं। बुधवार को भी एक व्यक्ति ने जालसाजों द्वारा कार्ड बदल कर 46 हजार रुपये निकाल लिए जाने की शिकायत बैंक अधिकारियों से की।
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के बहरा निवासी इस्लाम अली यूनियन बैंक के खाताधारक हैं। उन्होंने एटीएम कार्ड भी ले रखा है। बीते 18 दिसंबर को कस्बे के घनश्यामपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे। मशीन में कार्ड डाला लेकिन रुपया नहीं निकला। इसी दौरान बगल खड़े दो युवकों ने अपना रुपया निकालने के बहाने कार्ड बदल लिया। इसके बाद धनियामऊ यूबीआई के एटीएम से पांच बार में 46 हजार रुपये निकाल लिए। देर रात जब मोबाइल पर रुपये निकाले जाने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने दूसरे दिन ही बैंक पहुंच कर इसकी शिकायत की। संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो बुधवार को वे फिर शिकायत करने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की लेकिन राहत नहीं मिली।

Related

news 1632628476563777367

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item