सब जूनियर स्टेट चैम्पियनशिप कुश्ती में जनपद के 3 पहलवानों ने जीता पदक
https://www.shirazehind.com/2017/12/3_25.html?m=0
जौनपुर।
मथुरा मंे आयोजित 32वीं सब जूनियर स्टेट चैम्पियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता
में जनपद के 3 बाल पहलवानों ने पदक प्राप्त करके परिवार सहित पूरे जनपद का
नाम रोशन किया है। कुश्ती प्रशिक्षक व राष्ट्रीय पहलवान सेना लालजी यादव के
नेतृत्व में पहवानों ने यह उपलब्धि हासिल किया। मालूम हो कि 45 किग्रा भार
वर्ग के ग्रीको रोमन स्टाइल में गौरव यादव ने कान्स्य पदक, 51 किग्रा. भार
वर्ग के फ्री स्टाइल में राकेश यादव ने कान्स्य पदक और 65 किग्रा. भार
वर्ग के फ्री स्टाइल में लालू यादव ने कान्स्य पदक जीता। कुश्ती प्रशिक्षक व
राष्ट्रीय पहलवान सेना लालजी यादव के साथ जनपद आगमन पर तीनों पहलवानों का
जोरदार स्वागत हुआ। इस बाबत जिला कुश्ती संघ के संरक्षक डा. ब्रजेश यदुवंशी
ने बताया कि ये तीनों पहलवान अगले वर्ष के फरवरी माह में नन्दिनी नगर में
आयोजित स्टेट कैम्प में नेशनल चैम्पियनशिप के लिये ट्रायल देंगे। डा.
यदुवंशी ने बताया कि नेशनल चैम्पियनशिप महाराष्ट्र के सिरडी (नासिक) में
आयोजित है। वहीं इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय पहलवान रेलवे राम मूरत यादव,
राष्ट्रीय पहलवान रेलवे कमला यादव, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, बजरंगी,
सुरेश चन्द्र यादव गायक सहित तमाम पहलवानों ने इन बाल पहलवानों को बधाई
दिया है।