पीड़ित का फूटा गुस्सा,तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम को 3 सूत्रीय सौपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2017/12/3_18.html
मछलीशहर। स्थानीय
कोतवाली के उमापुर गाव निवासी जितेंद्र विन्द की नगर के एक चिकित्सक
द्वारा गैरजिम्मेदारना तरीके से आपरेशन करने के चलते 21 अक्टूबर को मौत के
बाद एसडीएम एंव सीओ के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी अभी तक कार्यवाही न
होने पर आखिरकार पीड़ित परिवार का गुस्सा फूट ही गया और लोगो ने तहसील में
पदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को तीन सूत्रीय माग पत्र सौपते हुए कार्यवाही
की माग करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने एंव सरकारी सहायता
दिलाने की माग की।बताते चले कि उक्त युवक की नगर के चिकित्सक द्वारा 5
अक्टूबर 2017 को गैरजिम्मेदारना ढंग से आपरेशन करने के चलते इलाहाबाद में
21 अक्टूबर को मौत होने के बाद पीड़ित परिवार ग्रामीणों संग मुगराबादशाहपुर
पड़ाव पर आरोपी चिकित्सक डा केवला प्रसाद के खिलाफ कार्यवाही की माग करते
हुए चक्का जाम एंव आरोपी चिकित्सक के अस्पताल पर तोड़फोड़ किया था।घटना के
बाद मौके पर पहुचे मढियाहू के उपजिलाधिकारी ने पदर्शन कर रहे लोगो से
सरकारी सहायता देने का आश्वासन देने के साथ साथ सीओ ने आरोपी चिकित्सक के
खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के आश्वासन देकर चक्का जाम समाप्त
करवाया था।घटना के बाद आरोपी चिकित्सक डा केवला प्रसाद पर तो मुकदमा दर्ज
तो हो गया था साथ में तत्कालिन कोतवाल पन्नग भूषण ओझा ने चक्का जाम कर रहे
लगभग दो सौ लोगो के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कर दिए थे।धरने पर बैठे लोगो
ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही करने के
बजाय उन्हें बचा रही है।पीड़ित ने मागपत्र में माग किया कि नगर के सभी गलत
तरीके से चल रहे चिकित्सालय को बन्द कराया जाय एंव डा केवला प्रसाद चलाये
जा रहे पुनः चिकित्सालय को बन्द कराया जाय,गाव के निर्दोष व्यक्तियो पर से
मुकदमा वापस लिया जाय और उन्हें प्रताड़ित न किया जाय एंव मौके पर अधिकारियो
द्वारा सरकारी सहायता का दिया गया आश्वासन पूर्ण किया जाय।इस बाबत जब
उपजिलाधिकारी विमल कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ज्ञापन मिला
है और सीएमओ एंव कोतवाल से एक सप्ताह के अंदर अब तक की गई कार्यवाही की
रिपोर्ट मागी गई है।