जौनपुर के 37 वें जिला जज बने अजय त्यागी
https://www.shirazehind.com/2017/12/37.html
मुजफ्फरनगर के साकेत कालोनी निवासी जिला जज अजय त्यागी बी काम व 1985 में एलएलबी करने के 2 वर्ष बाद 26 वर्ष की उम्र में पीसीएस(जे) परीक्षा पास कर 1987 में गाजियाबाद में मुंशफ बने। 2005 में एचजेएस ज्वाइन करने के बाद विभिन्न जिलों में अपर जिला जज रहे। जून 2017 तक एटा में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश थे। 6 नवंबर को दीवानी न्यायालय के अपर जिला जज प्रथम नियुक्त हुए। जिला जज के रूप में उनकी पहली नियुक्ति दीवानी न्यायालय में ही हुई। 31 दिसंबर 2020 को सेवानिवृत्त होंगे।