मतदाता पुनरीक्षण को 31 से चलेगा अभियान

 जौनपुर।  आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण की तैयारी शुरू कर दी गई है। मतदाताओं का नाम बढ़ाने के बाबत फौजदार इंटर कालेज में सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया। 31 दिसंबर से अभियान चलाकर नाम बढाने का निर्देश प्रशिक्षण के दौरान दिया गया।
उपजिलाधिकारी विमल कुमार दुबे ने मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के 194 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। 31 दिसंबर, 7 जनवरी, 21 जनवरी और 28 जनवरी को बूथ पर उपस्थित रहकर 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवकों का नाम मतदाता सूची में प्रारूप 6 के जरिए शामिल करने की जानकारी दी। इसके अलावा प्रारुप 8 के जरिए संशोधन करने, तथा प्रारूप 7 भरवाकर नाम काटने के बारे मे जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार संतोष सोनकर एवं प्रमोद श्रीवास्तव आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में अभियान से संबंधित प्रपत्रों का वितरण किया। सभी प्रारूप पत्र उपलब्ध कराकर अपने बूथ पर मतदाताओं का नाम बढाने का निर्देश दिया है।

Related

news 5995566726727226199

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item