पुलिस ने 30 लीटर कच्ची शराब पकड़ा, आरोपी फरार
https://www.shirazehind.com/2017/12/30_26.html?m=0
जफराबाद। स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात थानाक्षेत्र के अन्र्तगत स्थित एक पूर्व प्रमुख के ईट भट्टे पर छापेमारी कर 30 लीटर की कच्ची शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। कच्ची शराब का आरोपी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने सफल रहा है। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाने के एस0आई0 देवेन्द्र कुमार दूबे हमराहियों सहित सोमवार की रात सेवईनाला क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, कि तभी उनको जरिये मुखबिर सूचना मिली कि पूर्व प्रमुख मुन्ना यादव के भट्ठे पर प्रमुख के भाई राजेश यादव पुत्र स्व0 रामसेवक यादव, निवासी ग्राम कमरूद्दीनपुर, थाना जफराबाद द्वारा भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब तैयार किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना के बाद हरकत में आये एस0आई0 देवेन्द्र कुमार दूबे उक्त भट्ठे पहुॅचकर आरोपी राजेश यादव को पकड़ते कि वह अंधेरा का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। छानबीन में उक्त भट्ठे से पुलिस ने दो पिपिये में भरा हुआ 30 लीटर कच्ची अवैध शराब पाया, जिसे कब्जे में लिया। पुलिस ने अवैध शराब आरोपी राजेश यादव के विरूद्ध आबकारी एक्ट 60 के अन्र्तगत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी मुन्ना यादव व राजेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। छापेमारी टीम में एस0आई0 देवेन्द्र कुमार दूबे के अतिरिक्त हेड कांस्टेबल राजनरायन चैहान, कांस्टेबल अनन्त कुमार यादव शामिल रहे।