रोजगार मेला का आयोजन 26 को
https://www.shirazehind.com/2017/12/26_23.html
जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय मुहल्ला चक्रप्यार अली में रोजगार मेला का आयोजन 26 से 29 दिसम्बर तक किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी विथुना फर्टिलाइजर, शिवशक्ति बायो टेक्नोलाॅजी प्रा0लि0 एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के सेल्स डेªनी, सेल्स एजक्युटिव एवं कमीशन एजेण्ट सहित विभिन्न पदों पर कुल 350 बरोजगारों की भती करेंगी। इन पदों हेतु शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट आयुसीमा 19 से 35 वर्ष एवं वेतनमान 5600 से 6500 तक वेतन$भत्ते का भगुतान चयनित अभ्यर्थियों को करेंगी। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थी जो पूर्व में सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर आनलाइन पंजीयन करा चुके है, उनको रोजगार मेले में आवेदित करने के लिए 26 दिसम्बर 2017 से सेवायोजन कार्यालय में दो काउन्टर बनाये गये है, इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेलें में सम्मिलित हो सकते है।