जौनपुर।
सामाजिक संस्था गीतांजलि द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ
संचालित विद्यालय के मूकबधिर एवं श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चांे के
सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रम के उपरांत पुरस्कार एवं उपहार वितरण
कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है। यह आयोजन 24 दिसम्बर दिन रविवार को प्रातः
साढ़े 9 बजे से होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक गौतम
सोनी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र
यादव एवं विशिष्ट अतिथि नवनिर्वाचित चेयरमैन माया टण्डन और सामाजिक चिन्तक
अमरनाथ मोदनवाल हैं। संस्थाध्यक्ष शशी श्रीवास्तव ने समस्त सम्बन्धित लोगों
से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।