शीतला चौकियां धाम में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत एवं राम कथा का आयोजन 20 दिसम्बर से
https://www.shirazehind.com/2017/12/20_18.html
जौनपुर।
पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में 19 दिसम्बर मंगलवार से
श्रीमद् भागवत एवं राम कथा अमृत वर्षा का आयोजन किया गया है। जिसमें
मंगलवार को सुबह 10 बजे से शीतला चौकियां धाम मंदिर से कलश यात्रा निकाली
जाएगी।
कलश यात्रा में हाथी, घोड़े रथ के साथ आकर्षक दिव्य
झाकियां भी निकाली जायेगी। यात्रा भण्डारी स्टेशन, सब्जी मंडी, कोतवाली,
चहारसू, शाही किला, रासमंडल, सिपाह होते हुए सूरज घाट पहुँचेगी। वहाँ से
महिलाएं कलश में आदि गंगा गोमती से जल लेकर शीतला चौकियां धाम की ओर
प्रस्थान करेगी। धाम में पहुंचने के बाद कलश यात्रा का समापन होगा।
इसके
बाद 20 दिसम्बर बुधवार से कथा का शुभारम्भ होगा। जिसका शुभारम्भ एसपी केके
चौधरी दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे। महाराष्ट्र से आए स्वामी आत्मानंद
सरस्वती जी महाराज व श्री राम मोहन जी महाराज अपनी वाणी से कथा वाचन
करेंगे। कथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से प्रारम्भ होगा। समापन 28 दिसम्बर को
होगा। 29 दिसम्बर को सायं 3 बजे से विशाल भण्डारा का भी आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण का ली गई है।