ग्राहकों की मांग को देखते हुये खादी प्रदर्शनी 2 दिन और रहेगीः सुशील दुबे
https://www.shirazehind.com/2017/12/2.html
जौनपुर।
नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान पर लगी खादी
प्रदर्शनी में निरन्तर उमड़ रही ग्राहकों की भीड़ एवं उनकी मांग को देखते
हुये 2 दिन तक के लिये और बढ़ा दी गयी। वैसे तो यह प्रदर्शनी 20 दिसम्बर तक
रही लेकिन जनपदवासियों द्वारा मिल रहे स्नेह एवं खरीददारी को देखते हुये अब
यह प्रदर्शनी 22 दिसम्बर तक रहेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये खादी
ग्रामोद्योग संस्थान के मंत्री सुशील दुबे ने बताया कि भण्डारी रेलवे
स्टेशन के बगल स्थित इस मैदान पर बीते 6 दिसम्बर से लगी खादी प्रदर्शनी में
खादी से सम्बन्धित सभी सामग्रियों की प्रदर्शनी लगी हुई है। जिला मुख्यालय
सहित ग्रामीणांचलों तक के लोगों द्वारा की जा रही खरीददारी से संस्थान को
काफी लाभ पहुंचा है। अधिकांश सामानों पर विभाग द्वारा दी गयी छूट का लोग
बराबर लाभ उठा रहे हैं। श्री दुबे ने बताया कि पूर्व में निर्धारित 20
दिसम्बर की तिथि को बढ़ाते हुये अब 22 दिसम्बर तक कर दी गयी है, क्योंकि
भारत सरकार द्वारा खादी सामाग्रियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य दी गयी छूट
से लोगों का आकर्षण बढ़ा हुआ है। यही कारण है कि प्रदर्शनी में लगी विभिन्न
प्रकार के सामग्रियों की दुकानों पर निरन्तर भीड़ बनी हुई है। अन्त में
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के लिये अब मात्र 3 दिन शेष रह गये हैं। इन
शेष दिनों में जो छूट लोगों को मिल पायेगा, वह बाद में नहीं मिलेगा, इसलिये
शेष दिनों का फायदा उठाते हुये संस्थान द्वारा दी गयी जा रही भारी छूट का
लाभ उठाया जा सकता है।