मड़ियाहूं : निर्दल प्रत्याशी रुखसाना बेगम 1798 मतों से जीती
https://www.shirazehind.com/2017/12/1798.html
जौनपुर। मड़ियाहूं में अध्यक्ष पद के लिए निर्दल प्रत्याशी रूकसाना बेगम मतगणना में निर्वाचित घोषित किये गये है। निर्दल प्रत्याशी रुकसाना 1798 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के विनोद सेठ को हराकर विजयी हुई। निर्दल प्रत्याशी रूकसाना 3727, भाजपा विनोद सेठ 1929, निर्दल महेश साहू 1878, बसपा रामजीत 1740, सपा के कमला साहू 987 वोट पाए।जानें सभासद का परिणामरू1- बेलवा वार्ड से निर्दल इंद्रा देवी 367 मत पाकर 183 मतों से विजयी।2- खैरुद्दीनगंज से सपा प्रत्याशी राकेश कुमार गुप्ता 258 मत पाकर 10 मतों से विजयी रहे। 3- सदरगंज पश्चिमी से सपा प्रत्याशी राजेंद्र सोनकर 302 मत पाकर 163 मतो से विजयी।4- भंडरिया टोला से सपा प्रत्याशी जहाँगीर आलम 233 मत पाकर 3 मतों से विजयी।5- गंज यादव बस्ती से भाजपा प्रत्याशी राहुल मोदनवाल 105 मत पाकर 16 मतों से विजयी।6- सदरगंज उत्तरी से सपा प्रत्याशी सरवरी बेगम 181 मत पाकर 13 मतों से विजयी।7- मिरदहा से सपा प्रत्याशी अताउल्लाह खान 338 मत पाकर 150 मतों से विजयी।8- कजियाना से भाजपा प्रत्याशी रत्नेश विष्वकर्मा 317 मत पाकर 15 मतों से विजयी।9- गंज पाल बस्ती से निर्दल प्रत्याशी शीतला चैरसिया 208 मत पाकर 21 मत से विजयी।10- महतवाना से निर्दल प्रत्याशी फईम अहमद 162 मत पाकर 42 मतों से विजयी।11- गंज पश्चिमी से भाजपा प्रत्याशी लालती देवी 204 मत पाकर 14 मतों से विजयी।12- भंडरिया टोला पाही से निर्दल प्रत्यासी जमीला बेगम 252 मत पाकर 40 मतों से विजई रही।13- गड़ही से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शाहिदा बेगम 370 मत पाकर 96 मतों से विजई रही।14- गोला बाजार में सपा प्रत्याशी इजहार अहमद 448 मत पाकर 309 मतों से विजई रहे।15- मिश्राना मोहल्ले से भाजपा के उम्मीदवार मोहनलाल चैरसिया 181 मत पाकर 21 मतों से विजयी।