एटीएम से उड़ाए 15 हजार
https://www.shirazehind.com/2017/12/15_22.html
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) नगर में लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपये
निकाल रहे युवक के पीछे खड़े युवक ने झांसा देकर उसके खाते से 15 हजार
रुपये निकाल लिया। एटीएम आकाश शुक्ला निवासी तरहटी रुपये निकाल रहा था।
पीछे खड़ा युवक उसे रुपये निकालने का तरीका समझाने लगा और मशीन आपरेट करने
लगा।15 हजार रुपये निकालने के लिए एमाउंट डाला। पीछे खड़े युवक ने कहा कि
मशीन में खराबी है। इसलिए रुपया नहीं निकल रहा है। यह सुनकर भुक्तभोगी बाहर
निकल गया। इसी दौरान उचक्का रुपया लेकर फरार हो गया। भुक्तभोगी ने पुलिस
को प्रार्थना पत्र दिया है।