अध्यक्ष,महामन्त्री सहित कई पद के लिए 13 लोगो ने किया नामांकन
https://www.shirazehind.com/2017/12/13.html
मछलीशहर। स्थानीय
तहसील में अधिवक्ता संघ के लिए नामांकन के पहले दिन सोमवार को कुल 13
लोगों नामांकन किया।19 दिसम्बर मंगलवार को नामांकन की अंतिम तिथि है ।
नामांकन के पहले दिन सोमवार को अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिये अध्यक्ष
पद पर दयाराम पाल,महामंत्री पद पर ललित मोहन तिवारी,उपाध्यक्ष 10 वर्ष से
अधिक पद हेतु शिव प्रसाद मौर्य,हरिशंकर यादव,उपाध्यक्ष 10 वर्ष से कम पद
हेतु जितेंद्र प्रताप यादव,धर्म प्रकाश दूबे,कोषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार
तिवारी,सदस्य कार्यकारिणी सीनियर पद पर महाबली यादव,मो.मतीन,अनुराग
श्रीवास्तव,सदस्य कार्यकारिणी जूनियर पद पर विवेक कुमार गौंड़ व आय व्यय
निरीक्षण के पद पर जय प्रकाश दूबे ने नामांकन किया।अधिवक्ता भवन में सुबह
11 बजे से 3 बजे तक एल्डर्स कमेटी/चुनाव अधिकारियों केदार नाथ यादव,रामजी
गुप्ता,राजेन्द्र प्रसाद सिंह व अशोक कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में
नामांकन प्रक्रिया संम्पन्न हुई ।