कम्पनियों द्वारा 110 छात्रो का रोजगार के लिए हुआ चयन
https://www.shirazehind.com/2017/12/110.html
जौनपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने
बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की कौशल विकास मिशन योजना के तहत जिसका
उद्देश्य सबको हुनर, सबको काम है के तहत बुद्धवार को जनकल्याण सेवा समिति
द्वारा इन्द्रासनी काम्प्लेक्स में कौशल विकास मिशन के बैंकिग एण्ड
एकाउंटिंग, इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रिकल में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के लिए
रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें रोजगार व स्वरोजगार के तौर तरीके
बताये गये, इस रोजगार मेले में हैवेल्स, मिण्डा, टाटा स्काई, वोडाफोन,
आर.एम.सर्विसेस सहित अन्य कम्पनियों द्वारा 110 छात्रो को रोजगार के लिए
चयनित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन
राजीव कुमार सिंह एम.आई.एस. मैनेजर राजीव कुमार, पंकज श्रीवास्तव, एम.डी.
जन कल्याण सेवा समिति अरविन्द सिंह, बृजेश सिंह एवं अमित सिंह, सतीश सिंह,
अजय सिंह, सीमा विश्वकर्मा, रोशन मिश्रा आदि उपस्थित रहें।