11 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व संग्रह अमीन संघ ने दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2017/12/11.html?m=0
जौनपुर । राजस्व संग्रह अमीन संघ उ.प्र0 जनपद शाखा तहसील सदर ने
अपने 11 सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में एक दिवसीय धरना तहसील सदर परिसर में
किया गया। जिलाध्यक्ष बदरे आलम ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि
हमारी 11 सूत्रीय मांगे जिनमें सामयिक सेवाओं को जोड़े जाने, वेतन में
वृद्धि करने, पदोन्नति की पूर्व व्यवस्था बहाल करने, पात्रों को द्वितीय
प्रोन्नति वेतन प्रदान करने, मोटर साइकिल भत्ता, पदनाम परिवर्तन, प्रतिभूति
की समाप्ति, शैक्षिक योग्यता स्नातक करने, वसूली के नाम पर सिर्फ अमीनों
को ही उत्पीड़न का शिकार न बनाते हुए समस्त संबंधित की जिम्मेदारी तय करने,
राजस्व संहिता 2006 के अनुसार प्रशिक्षण दिलाने व उप जिलाधिकारी स्तर पर
मासिक बैठक जिलाधिकारी स्तर पर, त्रैमासिक बैठक संघ के पदाधिकारियों के साथ
न करने आदि मांगे न मानी गयीं तो अमीन संवर्ग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
अगले प्रोग्राम के बाद जाने पर बाध्य है जिसकी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन व
सरकार की होगी।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने धरने को सम्बोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि कर्मचारी हित के लिए सदैव संघर्ष किया है, और अगले प्रोगाम के बाद हड़ताल में परिषद राजस्व संग्रह अमीन संघ का पूर्ण समर्थन करेगा। इस अवसर पर रा0क0सं0परिषद के संरक्षक सी0बी0सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, राजबली यादव, वंशराज, साहबलाल, शिवशंकर सिंह, नन्दलाल, रामचन्दर, राजेश सिंह, सुबास चन्द्र यादव सहित समस्त संग्रह अमीन धरने में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष बदरे आलम ने दी है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने धरने को सम्बोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि कर्मचारी हित के लिए सदैव संघर्ष किया है, और अगले प्रोगाम के बाद हड़ताल में परिषद राजस्व संग्रह अमीन संघ का पूर्ण समर्थन करेगा। इस अवसर पर रा0क0सं0परिषद के संरक्षक सी0बी0सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, राजबली यादव, वंशराज, साहबलाल, शिवशंकर सिंह, नन्दलाल, रामचन्दर, राजेश सिंह, सुबास चन्द्र यादव सहित समस्त संग्रह अमीन धरने में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष बदरे आलम ने दी है।