10 दिवसीय हरिकथा की पूर्व संध्या पर निकली भव्य कलश यात्रा
https://www.shirazehind.com/2017/12/10_21.html
जौनपुर।
श्रीमद्भागवत हरिकथा समिति श्रीक्षेत्र जौनपुर के तत्वावधान में 10 दिवसीय
हरिकथा का आयोजन 22 दिसम्बर दिन शुक्रवार से शुरू होगा जो नगर के रामलीला
मैदान के ब्रज धाम पर होगा। इसी के बाबत गुरूवार को नगर में विशाल कलश
यात्रा निकाली गयी जो नगर भ्रमण करते हुये ब्रज धाम पर पहंुचकर समाप्त हो
गयी। शुक्रवार से शुरू इस धार्मिक अनुष्ठान में निर्धारित कार्यक्रम के
अनुसार 29 दिसम्बर तक कथा चलेगा तथा 30 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से विष्णु
महायज्ञ होगा। उक्त अवसर पर जनसंत योगी देवनाथ जी महाराज के मुखारबिन्द से
ज्ञान की गंगा बहेगी। किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार संगीतमय
प्रवचन के शुभारम्भ अवसर की पूर्व संध्या पर निकली कलश यात्रा में जहां
तमाम विद्यालयों के बच्चे पताका लेकर चल रहे थे, वहीं महिलाएं व युवतियां
जल धारण किये कलश सिर पर रखकर चल रही थीं। साथ ही तमाम प्रकार की भक्तिमय
झांकियां रहीं जो नगरवासियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। वहीं कलश
यात्रा में शामिल ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बजने वाले भक्ति
धुनों पर भक्त थिरक भी रहे थे। कलश यात्रा के अन्तिम छोर पर आकर्षक ढंग से
सुसज्जित रथ पर योगी देवनाथ जी महाराज विराजमान थे। कलश यात्रा में केएन
सिंह एडवोकेट, श्याम मोहन अग्रवाल, सुरेन्द्र जायसवाल, नीरज शाह, रामरूप
केसरी, नीलम जायसवाल, गणेश साहू सहित सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल रहे।