शिविर में 105 मरीजों के आॅखों की जाँच
https://www.shirazehind.com/2017/12/105.html
जौनपुर। निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ, जिसके अन्तर्गत 105 मरीजों के आॅखों की जाँच हुई। संयोजक डा.कमर अब्बास, सचिव अमित कुमार पांडेय और सह-संयोजक रो. मनीष चन्द्रा के प्रयास से मोतियाबिंद जाँच के लिए आये रोगियों की आँख, शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जाॅच भी की गई। जिला चिकित्सालय से अनुभवी नेत्र चिकित्साकों ने जाँच कर 27 मरीजों को मोतियाबिंद आॅपरेशन के लिए चिन्हित किया जिसमें से 5 को शुगर ज्यादा होने की वजह से फिलहाल उपचार करने की सलाह दी गई इसके अलावां एक विशेष केस में एक 13 साल की गरीब लड़की की आँखों की स्क्रीनिंग के बाद डाॅक्टर ने उस लड़की को सीटी स्कैन के लिये कहा जिसके लिए रोटरी क्लब मेम्बरों ने अपने खर्च पर उस लड़की का सिटी स्कैन करवाया। जाँच के बाद 25 मरीजों को जिला चिकित्सालय में आगामी 10 जनवरी को लेंस प्रत्यारोपण के लिए बुलाया गया है। रोटरी क्लब जौनपुर के पदाधिकारियों ने मरीजों को आॅपरेशन के दिन भी हर तरह की सुविधा एवं सहायता देने के लिए सभी सदस्यों को 10 जनवरी को जिला चिकित्सालय पहुॅचने का आवाह्न किया। संस्थाघ्यक्ष रविकान्त जायसवाल, सचिव अभिषेक गुप्ता शम्मी, का सहयोग रहा।