डा0 लालजी सिंह देश के धरोहर थे: जगदीश नारायण राय
https://www.shirazehind.com/2017/12/0_19.html
जौनपुर। पदमश्री डा0 लालजी सिंह के निधन पर श्रध्दाजंलि देने वालो का ताता लगा हुआ है। आज पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने डा0 लालजी सिंह को अपना श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए कहा कि श्री सिंह जिले ही नही बल्की देश के धरोहर थे। उन्होने अपनी प्रतिभा के बल पर एक छोटे से गांव से निकलकर पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन किया था। उन्होने डीएनए फिंगर प्रिंट की खोज करके जहां पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के शव की पहचान कराया था वही उनके खोज से पुलिस कई अपराधियो को जेल के पीछे भी भेजने का काम कर चुकी है। पूर्व मंत्री ने उत्तर प्रदेश से मांग किया कि कि सिद्दीकपुर में बन रहे राजकीय मेडिकल कालेज का नाम पदमश्री के नाम कर दिया जाय साथ ही जिले में एक ऐसा कोई ऐसा संस्थान स्थापित किया जाय जिससे आने वाली पीढ़ी डा0 लालजी सिंह के बार जानकर उनसे प्रेरेणा लेती रहे।
उधर सिकरारा इलाके की जनता अपने माटी के लाल खोने के गम में है। स्थानीय जनता ने उनके गांव में डा0 लालजी सिंह के नाम पर एक सरकारी अस्पताल बनाने की मांग कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने श्री सिंह को श्रध्दाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के किसान के बेटे ने पूरी दुनियां में जिले का नाम रौशन किया था। विदेशो में रहने के बाद भी उन्हे अपने गांव और जिले से अटूट प्रेम और लगाव था। इसका उदाहरण है कि जब श्री सिंह बीएचयू के कुलपति थे उस समय बीएचयू के बड़े डाक्टर विवेक शर्मा जैसे कई डाक्टर सप्ताह में एक दिन उनके गांव में आकर मरीजो का निःशुक्ल इलाज करते थे। इस लिए श्री लालजी सिंह की याद में एक अस्पताल उनके गांव में स्थापित होगी तभी उनके लिए सच्ची श्रध्दाजंलि होगी।
उधर सिकरारा इलाके की जनता अपने माटी के लाल खोने के गम में है। स्थानीय जनता ने उनके गांव में डा0 लालजी सिंह के नाम पर एक सरकारी अस्पताल बनाने की मांग कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने श्री सिंह को श्रध्दाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के किसान के बेटे ने पूरी दुनियां में जिले का नाम रौशन किया था। विदेशो में रहने के बाद भी उन्हे अपने गांव और जिले से अटूट प्रेम और लगाव था। इसका उदाहरण है कि जब श्री सिंह बीएचयू के कुलपति थे उस समय बीएचयू के बड़े डाक्टर विवेक शर्मा जैसे कई डाक्टर सप्ताह में एक दिन उनके गांव में आकर मरीजो का निःशुक्ल इलाज करते थे। इस लिए श्री लालजी सिंह की याद में एक अस्पताल उनके गांव में स्थापित होगी तभी उनके लिए सच्ची श्रध्दाजंलि होगी।