टी0डी0 कालेज के प्राचार्य की कुर्सी खतरे में : गौरव सिंह

 जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 विनोद सिंह के द्वारा 25 जनवरी  को राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिन पर महाविद्यालय के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी बाजपेयी  के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर ऐसा माहौल बना दिया गया जिससे ये प्रतीत होने लगा कि पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी बाजपेयी  का जन्मदिन का आयोजन न होकर पुण्य तिथि का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया है। जो पिछले दो दिन से पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ था लेकिन अब यह राष्ट्रीय स्तर का मामला बनता नजर आ रहा है।
  आज महाविद्यालय के छात्रों का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता गौरव सिंह ने महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 विनोद सिंह द्वारा किये गये इस घृणित कृत्य के विरुद्ध भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर ये मांग किया है कि तात्कालिक प्रभाव से डा0 विनोद सिंह को प्राचार्य पद से हटाया जाय तथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाय। गौरव सिंह ने यह भी कहा कि प्राचार्य द्वारा किया गया यह घृणित कृत्य अशोभनीय एवं अक्षम्य है और यदि हम ऐसे प्राचार्य की देख-रेख में अपना पठन-पाठन करेंगे तो हमारा भविष्य अंधकारमय हो जायेगा, इस कारण से छात्रहित में इनका प्राचार्य पद पर बने रहना महाविद्यालय छात्रों के भविष्य के एवं महाविद्यालय के अस्तित्व के लिए खतरा है। उक्त अवसर पर राजदीप सिंह, सौरभ सिंह, शिखर द्विवेदी, संजय शुक्ला ‘मगन‘, मिन्टू कुमार, कुशाग्र सिंह, विपुल कुमार, गुलशन सिंह, प्रिंस सिंह, शुभम सिंह सहित महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

Related

news 1709942748716740112

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item